---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Kal Ka Mausam: नए पश्चिमी विक्षोभ से 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया मौसम का अपडेट

kal ka mausam 19 january 2026: नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 जनवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 7-8 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की बहुत ज़्यादा संभावना है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 18, 2026 17:30
aaj ka mausam 13 january 2026
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया है.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

kal ka mausam 19 january 2026: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कल 19 जनवरी 2026 को नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 7-8 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. 18 से 21 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.

उत्तर भारत के 13 जिलों में चलेगी शीतलहर, दिल्ली में गिरेगा पारा

उत्तर भारत के लगभग 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक शीतलहर से राहत मिलने की भी संभावना है. बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 22-25°C और न्यूनतम तापमान 5-8°C के बीच रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में 19 जनवरी की रात से मौसम बदलेगा और आने वाले दिनों में बर्फबारी व बारिश की संभावना है. 22 से 24 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होगी.

---विज्ञापन---

मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 22 से 24 जनवरी के दौरान काफी बड़े इलाके में बारिश/बर्फबारी होगी, जिसमें 23 जनवरी को कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 18, 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है और 23-24 जनवरी के दौरान काफी बड़े इलाके में बारिश होगी. 23 और 24 जनवरी को उत्तराखंड में; 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, अगले 4 दिनों में 2-4°C की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है; अगले 3 दिनों में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होगी.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 18, 2026 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.