Kairana Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है। पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इनमें से एक सीट है कैराना लोकसभा सीट, इस सीट पर कुल 25 लोगों ने अपना नामांकन किया है, जिनमें से 21 नामांकन चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिए हैं। 2024 में यहां बीजेपी से प्रदीप चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, इस सीट पर सपा प्रत्याशी इकरा हसन चुनाव मैदान में हैं और बसपा ने श्रीपाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Watch @Iqra_Munawwar_'s speech during her election campaign in a village with a 100% Hindu population in the Kairana Lok Sabha constituency, where she was warmly welcomed. Click here : https://t.co/itrwC1gCbJ#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7ltRHlZRbU
---विज्ञापन---— CCA (@ChalchitraAbhi) April 5, 2024
लंदन से पढ़ाई, खुद के कमाए 6 लाख
सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने लंदन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एंड ला में ग्रेजुएशन की है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है और न ही उन पर कोई आपराधिक मामला चल रहा है। इसके अलावा इकरा ने बताया कि उनके पास केवल 40 हजार नकद हैं और बैंक में 6 लाख रुपये हैं। उनके पास 35 ग्राम सोना, कैराना में 16146 वर्ग फीट का मकान, 0.2310 हेक्टेयर कृषि भूमि है। हलफनामे में उन्होंने बताया कि उन पर 8.84 लाख एजुकेशन लोन चल रहा है।
Shamli: BJP's candidate for the Kairana Lok Sabha constituency, Pradeep Chaudhary, files nomination papers and expresses confidence in winning the election. pic.twitter.com/AA3r4FfoV3
— IANS (@ians_india) March 27, 2024
2 करोड़ का घर, पिस्टल और दो गाड़ियां
बसपा प्रत्याशी श्रीपाल ने चुनाव आयोग को बताया कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास भावसी गांव में 0.4130 हेक्टेयर भूमि है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख है। इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में करीब 45 लाख रुपये के शेयर खरीद रखे हैं। उनके पास एक एसयूवी (फॉर्च्यूनर) और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (ब्रेजा) दो गाड़ियां हैं। उनके पास एक पिस्टल, 2 करोड़ का घर, 300 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है।
बीजेपी प्रत्याशी के पास 2.50 लाख नकद
बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार चौधरी एमए तक पढ़े हैं। उनके पास एक स्कूटर और एक इनोवा कार है। उनके पास 2.50 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी है। उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और कुल 74,19,988 लाख की चल संपत्ति है। बता दें पिछले दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 से इस सीट पर बीजेपी की टिकट पर प्रदीप चौधरी सांसद हैं।