Joshimath Land Subsidence: जोशीमठ पर PMO आज हाई लेवल मीटिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा आज दोपहर कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे।
जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहेंगे। वीसी के माध्यम से उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी समीक्षा में शामिल होंगे। उधर, जोशीमठ मामले को लेकर उमा भारती ने भी बड़ा बयान दिया है।
और पढ़िए –Lucknow News : शाह के दौरे से पहले यूपी को मिल सकता है नया प्रभारी, इस बैठक में होगा निर्णय
Joshimath land subsidence | PMO to hold a high-level meeting on Joshimath. Principal Secretary to PM, Dr PK Mishra will hold a high-level review with Cabinet Secretary & senior officials of GoI and members of National Disaster Management Authority at PMO today afternoon. pic.twitter.com/2Zxg0YSgvK
— ANI (@ANI) January 8, 2023
देश के तीन माफिया को बताया जिम्मेदार
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ सहित पूरे उत्तराखंड को माफिया बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 3 बड़े माफिया इसके दोषी हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों में शराब माफिया, खनन माफिया और पावर जनरेशन माफिया शामिल हैं।
उमा भारती ने कहा कि हिमालय के पहाड़ लाखों साल पुराने कच्चे पहाड़ हैं। जोशीमठ के नीचे सुरंग बना ली है। जब मैं मंत्री थी तब एफिडेविट दे चुकी हूं। उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट ना लगाया जाए। अगर लगा रहे हैं तो छोटे-छोटे पावर प्रोजेक्ट लगाया जाए, लेकिन देश के 3 माफिया ने मिलकर उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया।
उमा भारती का आरोप- पर्यावरणविदों को मैनेज कर ली जाती है स्वीकृति
उमा भारती ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यावरणविदो को मैनेज करके स्वीकृति ले ली जाती है और उसी का परिणाम जोशीमठ की घटना है। उन्होंने कहा कि मैं खुद जोशीमठ जा रही हूं, वह आदि शंकराचार्य जी की तपस्थली है, इसलिए हम जोशीमठ को नष्ट नहीं होने देंगे, इसलिए मैं वहां जा रही हूं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें