Jhansi News: झांसी के पंचवटी से एक रुला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें 5 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां की चिता को अग्नि दी। ऐसा नहीं है कि उस महिला का कोई नहीं है, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं की उस बच्ची ने मां को मुखाग्नि दी जिसे ये भी नहीं पता होगा कि आखिर ये हो क्या रहा है। महिला का पति पुलिस के डर से फरार है और मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
मामला झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कालोनी का है। यहां पर एक विवाहिता जिसका नाम सोनाली बताया जा रहा है की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही मृतक के परिजनों ने पति ओर ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी की। मिली जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कलह के चलते महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा कत्ल हुआ मां…इंसाफ दिलाओ’, मृत विवाहिता ने ऐसे पकड़वाया ‘कातिल पति’
5 साल की मासूम ने दी मुखाग्नि
पुलिस की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और मृत शरीर को शमशान घाट ले जाया गया। वहां पर मासूम बेटी ने मां की चिता को आग दी क्योंकि पिता पुलिस के डर से फरार था। बेटी से जब पूछा गया कि उनके पिता कहां हैं तो वो बोली पापा को पुलिस ढूंढ रही है, इसलिए पापा नहीं आए।
झांसी के पंचवटी से एक रुला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें 5 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां की चिता को अग्नि दी। pic.twitter.com/6n34SHFPoD
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) February 19, 2025
वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें
इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें 5 साल की छोटी सी बच्ची जिसे ये भी नहीं पता होगा कि उसकी मां को क्या हो गया है से अंतिम संस्कार करवाया गया। बच्ची को एक व्यक्ति ने गोद में उठाया हुआ है और उससे अंतिम संस्कार के सारे रीति-रिवाज करवाए जा रहे हैं। इस वीडियो को देख हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट, रायपुर के 22 यात्री मौत को छूकर लौटे