Jewar Link Expressway: उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट तक यूपी, दिल्ली और हरियाणा के लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए जेवर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है। 6 लेन वाले इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर ताजा अपडेट सामने आया है। जानिए यह एक्सप्रेसवे कहां से शुरू होगा और कहां पर खत्म होगा? साथ ही ये भी जानिए इसका काम कब तक पूरा किया जा सकता है।
कहां से कहां तक बनाया जा रहा है एक्सप्रेसवे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एक्सप्रेसवे की लंबाई 31 किलोमीटर है, जो 6 लेन का होगा। इसका निर्माण फरीदाबाद सेक्टर 65 से लेकर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक किया जा रहा है। इसके साथ ही यह वेस्ट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के डीएनडी-केएमपी स्पर से शुरू होगा, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को पार करने के बाद नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल पर खत्म होगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लाइट्स के लिए तैयार, टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा
कितना काम हुआ पूरा?
इस एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। प्रगति के मामले में उत्तर प्रदेश का खंड इससे बेहतर है। अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, इस पर रोड वर्क किया जा चुका है। वहीं, इसके आगे की तरफ का एलिवेटेड हिस्सा काफी हद तक तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा, दिल्ली मथुरा रोड की तरफ से आने वाली रोड पर भी काम किया जा चुका है।
कब तक पूरा होगा एक्सप्रेसवे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुएदो साल हो चुके हैं। एक्सप्रेसवे को पूरा करने की तारीख 21 जून 2025 बताई गई। हालांकि, यह तारीख काफी वक्त पहले ही निकल चुकी है। अभी भी एक्सप्रेसवे का बहुत सा काम होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों तक इस एक्सप्रेसवे का काम बंद भी रोकना पड़ा था। अभी भी काफी जगह पर हरियाणा सेक्शन में काम भी शुरू नहीं हो पाया है। अब साल 2026 के आखिरी तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से केवल 15 मिनट में पहुंचेंगे नोएडा एयरपोर्ट, जानें कब से शुरू होगा नया एक्सप्रेसवे?