उत्तराखंड के जसपुर जिले से ससुर और बहू के इज्जतदार रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने विदेश में रह रहे बेटे की पत्नी के साथ घर पर कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, जब बहू ने आरोपी ससुर की शिकायत सास से की, तो उसने उल्टा बहू को ही डांट दिया और चुप रहने के लिए कहा। हद तो तब हो गई जब आरोपी का बेटा और पीड़िता का पति वापस घर आया। आरोपी ससुर ने बहू का साथ देने पर अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास गई और आरोपी ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
शादी के बाद ही विदेश चला गया पति
यह मामला जसपुर जिले के उदम सिंह नगर का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 9 साल पहले उसकी शादी इस घर में हुई थी। इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसका पति कमाने के लिए विदेश चला गया था। अब ससुराल में वह अपने सास-ससुर के साथ रह रही थी। इस बीच घर में अकेली पीड़िता पर ससुर बुरी नजर डालने लगा। पहले तो ससुर ने पीड़ित बहू के साथ कई बार जानबूझकर अश्लील हरकतें कीं। जब बहू ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ससुर ने अपनी खराब इच्छा के बारे में बताते हुए धमकी दी कि अगर वह उसकी बात मानती है, तो वह उसे पूरे समाज में बदनाम कर देगा।
ससुर की शिकायत पर सास ने भी डांटा
इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत अपनी सास से की। यहां सास ने उल्टा उसे ही डांट दिया और चुप रहने के लिए कह दिया। इसके बाद से आरोपी ससुर ने कई बार बहू के साथ दुष्कर्म किया। इसके अलावा पीड़िता का मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया गया है। कुछ दिनों पहले पीड़िता का पति विदेश से वापस आया। इस दौरान पीड़िता ने अपने पति को आरोपी ससुर के बारे में बताने की कोशिश की। इस पर आरोपी ससुर ने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसके पति को जान से मार देगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को झटका देने वाले कौन हैं पप्पू सिंह? जो जनसुराज पार्टी में हुए शामिल
आरोपी ने बेटे पर किया जानलेवा हमला
इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ किसी और जगह शिफ्ट हो गई। लेकिन आरोपी ने यहां भी पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद पीड़िता ने पति को सारी सच्चाई बताई। पीड़िता ने बताया कि रिश्तेदारी की एक दावत में 12 मई को उसके आरोपी ससुर ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपी ने इससे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
इसके बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची और आरोपी ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस मामले में काशीपुर-जसपुर के सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1) दुष्कर्म, 115(2), 351(2) और 352 के तहत आरोपी ससुर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।