IT Raid in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले चार दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार देर रात पूरी हुई।
इस दौरान करीब 300 आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपयों की नगदी, सामान और बेनामी संपत्ति जब्त की है। बरामदगी में करोड़ों रुपयों का सोना (Gold) भी शामिल है। बताया गया है कि विभाग ने यूपी में करीब 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी और यह कार्रवाई 95 घंटों से ज्यादा चली है।
कार की मैट से मिला 12 किलो सोना
जानकारी के मुताबिक कानपुर के राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के एक ठिकाने पर आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान बीएमडब्ल्यू कार की मैट के नीचे छिपाया गया 12 किलो सोना बरामद किया था। इस सोने की बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है।
टीम ने बरामद किया ये सब
शहर के नामी सराफा कारोबारी राधामोहन पुरुषोत्तम दास के अलावा ऋतु हाउसिंग लिमिटेड और अन्य के 17 ठिकानों पर विभाग की कार्रवाई चली। इस दौरान करीब 300 अधिकारी दिन-रात जुटे रहे।
सूत्रों के अनुसार, कानपुर में 17 ठिकानों से आयकर विभाग ने 600 करोड़ का फर्जी लेनदेन पकड़ा है। साथ ही 25 करोड़ रुपये नगद और करीब 70 किलो सोना-चांदी भी बरामद किया है। बता दें कि देश भर में 50 जगहों पर यह कार्रवाई एक साथ चली है।