Israel Palestine War CM Yogi guideline: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से बीते गुरुवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी त्योहारों की तैयारियों के साथ मिशन शक्ति तथा प्रदेश की कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में यूपी के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस आयुक्तों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के लिए अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार के विचारों के विपरीत गतिविधि नहीं होगी बर्दाश्त
बैठक के दौरान सीएम योगी ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में अलग अलग धर्मगुरुओं से तत्काल प्रभाव से संवाद करें। उन्होंने कहा कि इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में भारत सरकार के विचारों के विपरीत प्रदेश के भीतर किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। आपको बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री व रक्षामंत्री समेत कई बड़े चेहरों ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध में इजरायल का समर्थन किया था। इसी बीच देश के कई हिस्सों में हमास या फिलिस्तीन का समर्थन भी कई लोग करते हुए नजर आए। इसी समर्थन के बीच एक मामला यूपी के अलीगढ़ से भी आया था, जहां एएमयू के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था। इस मामले के सामने आने के बाद सीएम योगी ले अफसरों के साथ बैठक करते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।
सोशल मीडिया पर दिया भड़काऊ बयान तो होगी कार्रवाई
अफसरों के साथ हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सोशल मीडिया पर भी नजरें बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया हो या कोई धार्मिक स्थल, कहीं से भी किसी भी प्रकार का भड़काऊ बयान जारी न हों, इसका भी ध्यान रखना होगा। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का प्रयास होता है तो तेजी के साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।