---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Exclusive: ISI एजेंट शहजाद की पत्नी का बड़ा कबूलनामा, बार-बार पति के पाकिस्तान जाने की बात मानी

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए शहजाद की बेगम राजिया ने न्यूज24 से बात करते हुए शौहर के पाकिस्तान जाने की बात कबूली है। एटीएस के मुताबिक, कारोबारी शहबाद सामानों के लेन-देन की आड़ में ISI के लिए स्लीपर सेल मुहैया कराने का काम भी करता था।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 13:18
Shehzad
Shehzad

पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के व्यापारी शहजाद की पत्नी राजिया ने कई खुलासे किए। न्यूज24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजिया ने शहजाद के पाकिस्तान जाने की बात कबूली। बोली-रज़िया के मुताबिक उसका पति शहजाद लेडीज सूट का कपड़ा लेने के लिए कई बार पाकिस्तान गया। साथ में यह भी बोली कि मेरे पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने शहजाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद पर भारत पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक, कपड़े, मसाले का अवैध रूप तस्करी करने का भी आरोप है। यह भी आरोप है कि वह सामानों के लेन-देन की आड़ में ISI के लिए स्लीपर सेल मुहैया कराने का काम भी करता था और देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो गया था।

---विज्ञापन---

एटीएस ने क्या कहा?

यूपी एटीएस के मुताबिक, पुख्ता सूचना के आधार पर रामपुर जिले के शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब को मुरादाबाद बोर्डर पर गिरफ्तार किया गया। एटीएस के मुताबिक शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनायें पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेंट्स को साझा भी की हैं। इस सूचना के पुष्टि होने पर एटीएस टीम ने शहजाद को हिरासत में लेकर थाना- एटीएस, लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया।

ISI के कहने पर करता था काम

एटीएस की विवेचना से यह तथ्य भी प्रकाश में आया है, कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे भी उपलब्ध कराता था। शहजाद रामपुर व यूपी के कई हिस्सो से भी लोगों को तस्करी की आड़ में ISI के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इन्तजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था। आरोपी ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे।

---विज्ञापन---

 

 

First published on: May 19, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें