---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इंस्टाग्राम रील देखकर सीखा अपराध, नोएडा में तैयार कर दिया एटीएम से कैश चुराने वाला गैंग

Noida News: नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने हाईटेक चोर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के सरगना ने इंस्टाग्राम पर रील देखकर अपराध करना सीखा और एटीएम से कैश चुराने वाला गैंग तैयार कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 22, 2025 17:41

Noida News: नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने हाईटेक चोर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के सरगना ने इंस्टाग्राम पर रील देखकर अपराध करना सीखा और एटीएम से कैश चुराने वाला गैंग तैयार कर दिया। आरोपी एटीएम में फाइबर प्ले टलगाकर लोगों के फंसे हुए रुपये चोरी कर लेते थे। कुल 3 आरोपियों की धरपकड़ हुई है। उनके कब्जे से 9 मोबाइल, कार, 46 हजार कैश चोरी के, 2 फाइबर प्लेट, डेबिट कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है।

इनकी हुई धरपकड़

एक्सप्रेस वे थाना प्रभारी डाॅक्टर विपिन कुमार ने बताया कि एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर कैश चोरी करने वाले 3 अपराधियों को धर दबोचा गया है। तीनों की पहचान रोहित डंग, बीनस डंग व वैभव बत्रा के रूप में हुई है। तीनों मिलकर मास्टर चाबी और फाइबर प्लेट की मदद से एटीएम से कैश चोरी कर लेते थे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल तीनों को दबोचा गया है।

---विज्ञापन---

पूछताछ में उगले राज

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा एटीएम बूथों को टारगेट करके मास्टर चाबी से एटीएम में नीचे लगे गेट का ढक्कन खोल दिया जाता। उसके बाद कैश निकासी स्थान पर पहले से फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम बूथ के बाहर खड़े हो जाते। जब कोई कैश निकालने के लिए आता। उसका ट्रांजेक्शन तो पूरा हो जाता, लेकिन फाइबर की प्लेट लगी होने के कारण कैश एटीएम से बाहर नहीं निकल पाता था। जैसे ही वह व्यक्ति बाहर जाता आरोपी अंदर जाकर प्लेट हटाकर कैश ले लेते थे।

कई एटीएम को बनाया निशाना

पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ महीना पहले गांव वाजिदपुर पीएनबी बैंक के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम से कैश की चोरी की गई थी। आरोपी बारी बारी से ऐसे एटीएम मशीनों की रेकी करते थे जिनके नीचे का दरवाजा आसानी से खुल सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में किसान बोले, यमुना प्राधिकरण कर रहा सौतेला व्यवहार

 

First published on: Jul 22, 2025 05:41 PM

संबंधित खबरें