UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान दारा सिंह चौहान पर किसी शख्स ने स्याही फेंक दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दारा सिंह चौहान हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। घटना के बाद दारा सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही
---विज्ञापन---◆ उपचुनाव प्रचार के दौरान हुआ वाकया #DaraSinghChauhan | #Bypolls pic.twitter.com/SKOyreD4y4
— News24 (@news24tvchannel) August 20, 2023
---विज्ञापन---
दारा सिंह ने दिया ये जवाब
जानकारी के मुताबिक रविवार को दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र प्रचार करने के लिए गए थे। इसी दौरान किसी अनजान शख्स ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गया था। जहां किसी ने मुझ पर स्याही फेंकी। दारा सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि उन्हें (विपक्ष) चुनाव हारने का डर है।
Uttar Pradesh | Ink thrown at BJP candidate Dara Singh Chauhan during election campaign for Ghosi assembly elections.
(Screengrab of viral video) pic.twitter.com/0A2reKbJLn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2023
सपा से भाजपा में आए हैं दारा सिंह
दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। आरोपी को सजा मिलेगी। बता दें दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से घोसी विधायक थे। उन्होंने हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की है। हाल ही बुंदेलखंड में प्रचार के दौरान सपा प्रमुख दारा सिंह पर निशाना भी साधा था।