---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

19000 फीट ऊंचाई से धड़ाम गिरे नीचे और टूट गईं सांसें, आगरा में कैसे हुआ एयरफोर्स अफसर संग हादसा?

भारतीय वायुसेना के एक और अफसर हादसे का शिकार हुए हैं। आगरा में ट्रेनिंग देने के दौरान वे अपनी जान गवां बैठे। आसमान से उतरते वक्त अचानक वे धड़ाम से जमीन पर गिर गए और उनके सिर में चोट लगने से उनकी जान चली गई। आइए जानते हैं कि हादसा क्यों और कैसे हुआ?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 6, 2025 08:27
Ram Kumar Tiwari

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान हादसे से लोग उबरे नहीं थे कि आगरा में एयरफोर्स के वारंट अफसर रामकुमार तिवारी की मौत हो गई। वे डेमो ड्रोप के दौरान आसमान से करीब 19 हजार फीट ऊंचाई से धड़ाम से नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। सिर में चोट लगने और ज्यादा खून बहने से जान गई। तकनीकी खामी आने पर पैराशूट नहीं खुलने से वारंट अफसर आसमान से सीधे जमीन पर गिरे।

एयरफोर्स के जवान रामकुमार तिवारी को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद 2 घंटे के अंदर ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामकुमार जवानों को पैराजम्पिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी बेहोश हो गई थी। अफसर के साथ हुए हादसे की जानकारी एयरफोर्स अधिकारियों ने ट्वीट करके दी और हादसे पर शोक भी जताया।

---विज्ञापन---

 

जवानों को दे रहे थे पैराजम्पिंग की ट्रेनिंग

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के बेलहा गांव निवासी 41 वर्षीय रामकुमार तिवारी आगरा बेस कैंप में तैनात थे। रविवार सुबह उनका ट्रेनिंग सेशन था। वे आगरा एयरवेज के जवानों को पैरा जम्पिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे। वे उन्हें आसमान से नीचे उतरने की कला सिखा रहे थे कि उनका पैराशूट ओपन नहीं हुआ। कोई तकनीकी खामी आने से पैराशूट ओपन नहीं हुआ और रामकुमार जमीन पर गिर गए।

उन्हें तेजी से आसमान से नीचे गिरते देख दूसरे अधिकारी और जवान उनकी ओर दौड़े। उन्हें जमीन पर गिरने से बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई और वे जमीन पर गिर गए। उनके सिर से खून बहने लगा। यह देखकर जवान उन्हें तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए। प्राथमिक जांच करके डॉक्टरों ने उन्हें ICU में एडमिट किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें: शहीद मंगेतर का पार्थिव शरीर देख फूट-फूट कर रोई, बेसुध हुई सानिया; देखें भावुक करने वाला वीडियो

रामकुमार तिवारी के परिवार में कौन-कौन?

एयरफोर्स की ओर से बताया गया कि रामकुमार तिवारी के साथ हुए हादसे और उनकी मौत होने की खबर उनके परिजनों को दी गई। उनकी पत्नी प्रीति तिवारी पति की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई थी। उन्हें बेसुध हालत में अस्पताल लाया गया। उनके 2 बेटे 14 साल का यश और दूसरा 10 साल का कुश है। दोनों रो-रोकर बेहाल हैं।

रामकुमार के पिता का नाम रमाशंकर तिवारी और मां का नाम उर्मिला है। दोनों प्रतापगढ़ में रहते हैं। पिता ने बताया कि रामकुमार 7 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गया था। वहीं भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम के एक पैरा जम्पिंग ट्रेनर वारंट अफसर के निधन पर भारतीय वायुसेना ने X पर ट्वीट करके शोक जताया।

क्या वक्फ संशोधन बिल के पास होने से बिहार चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 06, 2025 06:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें