---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

भारत के इस लाल ने कर दिया कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया 77 फीट का तिरंगा

India on Mount Aburels: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक छोटे से गांव के अभिनीत मौर्य ने बड़ा कारनाम किया है। यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर भारतीय तिरंगा फहराकर पर्वतारोही अभिनीत ने इतिहास रचा है। अभिनीत मौर्य ने 22 अगस्त को ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर तिरंगा फहराने का कारनामा किया। अभिनीत की […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 24, 2023 08:29
India on Mount Aburels
India on Mount Aburels

India on Mount Aburels: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक छोटे से गांव के अभिनीत मौर्य ने बड़ा कारनाम किया है। यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर भारतीय तिरंगा फहराकर पर्वतारोही अभिनीत ने इतिहास रचा है।

अभिनीत मौर्य ने 22 अगस्त को ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर तिरंगा फहराने का कारनामा किया। अभिनीत की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ही नहीं पूरे इलाके और देश को गर्व है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अभिनीत को बधाई दी है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1694256979211165963?s=20

‘माउंट एल्ब्रुस’ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है और रूस में स्थिति है। इसकी ऊंचाई 18 हजार 510 फीट है। अभिनीत के लिए ये सफर आसान नहीं था। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अभिनीत 10 दिन में 18510 फीट की दुर्गम दूरी तय कर किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 की ऐतिहासिक सफलता पर विदेशी मीडिया में भारत की तारीफ, जानें किसने क्या कहा?

अपनी इस कामयाबी से अभिनीत बेहत ही खुश हैं। अभिनीत ने कहा कि चढ़ाई के दौरान रास्ते मे कई बार विषम हालात बने लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने मिशन के तहत लगातार आगे बढ़ते रहे।

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 के बाद ISRO लॉन्च करेगा सूर्य मिशन आदित्य एल पीएम मोदी ने की घोषणा

अभिनीत ने कहा कि 21 अगस्त को फाइनल चढ़ाई के दौरान अचानक तेज बर्फीले तूफान से घिर गए और तकरीबन 20 मिनट तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे। तूफान के शांत होने पर अचानक तापमान गिरकर माइंस 25 डिग्री हो गया बर्फीली हवा चलने लगी। लेकिन उसने हार नहीं मानी और उसे कामयाबी मिली। अभिनीत ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके अवसर पर 77 फीट का तिरंगा भी फहराया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Aug 24, 2023 08:29 AM

संबंधित खबरें