---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आयकर विभाग ने मुनादी पिटवाकर कुर्क की वकील साहब की बेनामी संपत्ति, काली कमाई को ऐसे करते थे सफेद

Income Tax Raid In Kanpur UP: कानपुर में आयकर विभाग ने नामी वकील की करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है। वकील साहब ने काली कमाई को सफेद करने के लिए अपने ड्राइवर और नौकरों के नाम करोड़ों की जमीानें खरीद ली।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Oct 16, 2023 16:33
Income Tax Raid In Kanpur UP
Income Tax Raid In Kanpur UP

Income Tax Raid In Kanpur UP: कानपुर में आयकर विभाग ने नामी वकील की करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है। वकील साहब ने काली कमाई को सफेद करने के लिए अपने ड्राइवर और नौकरों के नाम करोड़ों की जमीानें खरीद ली। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो कल्याणपुर निवासी वकील अभिषेक शुक्ला ने अपने दो नौकरों करन कुरील और एकलव्य कुरील के नाम पर दलितों की जमीन खरीदी थीं। काले धन को छिपाने के लिए वकील ने नौकर और ड्राइवर के नाम पर एक जाॅइंट खाता भी खुलवाया था।

ऐसे काली कमाई को लगाते थे ठिकाने

वकील साहब अपनी काली कमाई को पहले इन खातों में जमा करते इसके बाद जमीन खरीदने के लिए दूसरे खातों में ट्रांसफर करके जमीन की खरीद फरोख्त करते थे। वकील अभिषेक ने पहले धोखाधड़ी करके काली कमाई की रकम दिवगंत दलित घसीटाराम और उसके पोते मनीष के खाते में भेजी। इसके बाद मनीष ने यह पैसा अपने खाते में जमा करवाया। जमीन बिकने के बाद यह पैसा मनीष के खाते से अभिषेक के खाते में जमा कर दी गई। मनीष ने यह रकम करन और एकलव्य के जाॅइंट खाते में ट्रांसफर कर दी। इस दौरान वकील साब ने एससी/एसटी भूमि कानून को भी ताक पर रख दिया।

---विज्ञापन---

विभाग ने गांव में मुनादी पिटवाई

आईटी विभाग की बेनामी संपत्ति शाखा ने पूरे गांव में मुनादी पिटवाकर संपत्तियों को कुर्क कर लिया। मामले में मृतक किसान का पोता मनीष और उसके नौकर करन और एकलव्य भी जांच के दायरे में हैं। वकील साहब के अलावा विभाग ने ऐसी ही कार्रवाई कानपुर के सूरज और उनकी पत्नी रीना सिंह के खिलाफ भी की है। फिलहाल यह जोड़ा बहरीन में रहता है। विभाग ने इस जोड़े की 55 लाख की संपत्ति जब्त की है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 16, 2023 04:33 PM

संबंधित खबरें