---विज्ञापन---

Gorakhpur News: गोरखपुर में महिला ने की पति समेत दो सौतेले बेटों की हत्या, स्वंय फोन कर बुलाई पुलिस

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपेार्टः गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले मासूम बेटों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। तीन लोगों की हत्या के बाद पत्नी भागी भी नहीं, बल्कि घर में ही बैठी रही। उसने पुलिस को फोन […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 26, 2023 12:24
Share :
Gorkhpur News
Gorkhpur News

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपेार्टः गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले मासूम बेटों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। तीन लोगों की हत्या के बाद पत्नी भागी भी नहीं, बल्कि घर में ही बैठी रही।

उसने पुलिस को फोन कर बताया कि दो चेहरा बांधे बदमाश मेरे पति और बेटों को मार रहे हैं। जब पुलिस घर पहुंची तो कमरे में पति और दो बेटे खून से लथपथ तड़प रहे थे। पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई। लेकिन, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

सुबह पुलिस, डॉग स्क्वायड और फिंगर टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को अरेस्ट करते हुए उस चाकू को भी बरामद कर लिया है, जिससे महिला ने अपने पति और दो बेटों की हत्या की है।

पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, महिला ने ऐसा क्यों किया, अभी यह पता नहीं चल सका है। लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि महिला के अवैध संबधों को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। जिसमें महिला ने पति और बच्चों को मार डाला। घटना सहजनवा इलाके सहबाजगंज इलाके के साहबगंज में रात 1.30 बजे की है।

---विज्ञापन---

8 महीने पहले हुई थी शादी

सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 सहबाजगंज निवासी अवधेश गुप्ता (40) की पहली पत्नी की मौत हो गई। जबकि, उनके दो बेटे आर्यन और आरव हैं। 8 म​हीने पहले अवधेश ने संतकबीर नगर जिले के धनघटा मझगांवा की रहने वाली नीलम गुप्ता से दूसरी शादी की। नीलम की भी यह दूसरी शादी थी। उसकी भी पहले से एक बेटी पीहू है। जिसे शादी के बाद वे अपने साथ लाई थी रहने लगी।

खुद पुलिस को फोन कर दी सूचना

शनिवार की रात नीलम ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि दो मुंह बांधे लोग आए और मेरे पति और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची तो देखा कि कमरे को खोली तो अवधेश और उसके दोनों बेटे आर्यन और आरो खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए तड़प रहे थे। पुलिस तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई, जहां अवधेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घायल बच्चो ने मेडिकल कालेज में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सौतेली बेटी पर गलत नियत रखता था अवधेश

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, इसके बाद जब पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला ने ही अपने पति और बेटों की हत्या की है। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया। पूतछाछ में सामने आया है कि महिला की एक बेटी है। जिस पर उसका पति अवधेश गलत नियत रखता था। इस बात को लेकर परिवार में लगातार विवाद भी होता था।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 26, 2023 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें