IIT Kanpur Scientist sameer Khandekar died: कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ विज्ञानी प्रो. समीर खांडेकर का निधन हो गया। शुक्रवार को वे मंच पर बोलते-बोलते ही अचानक गश खाकर गिर गए। इसके बाद लोगों ने भागकर उन्हें उठाने की कोशिश की। लेकिन वे गश खाकर नीचे गिर गये। व्याख्यान में मौजूद लोग उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रोफेसर खांडेकर कानुपर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद कार्यरत थे। परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है जो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। प्रोफेसर समीर कानपुर के एल्युमिना मीट को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद छात्रों और लोगों से कहा कि सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए इसके बाद वे नीचे गिर पड़े और फिर नहीं उठे।
With profound grief, we inform you of the sudden & untimely demise of our Beloved colleague Prof. Sameer Khandekar, Dean of Student Affairs & Prof, Dept of Mechanical Eng.
We mourn the loss of a humble soul & pray that God gives his family & friends strength to bear this loss. pic.twitter.com/EbPmEyG0D9
---विज्ञापन---— Director, IIT Kanpur (@Director_IITK) December 22, 2023
प्रोफेसर खांडेकर के नाम थे 8 पेटेंट
उनके सहयोगियों की माने तो उन्हें कोलेस्ट्राॅल से जुड़ी परेशानी 2019 में हुई थी। बता दें कि वे आईआईटी कानपुर के छात्र भी थे। 55 साल के प्रोफेसर समीर खांडेकर ने साल 2000 में कानपुर से ही आईआईटी किया था। इसके बाद 2004 में जर्मनी से पीएचडी करने के बाद से ही कानपुर आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। बता दें कि उनके नाम पर 8 पेटेंट थे। पेटेंट से तात्पर्य उन चीजों से जिनकी खोज आपने स्वयं की होती है।