---विज्ञापन---

UP: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P-4 में RWA ने लागू किया ड्रेस कोड, लुंगी और नाइटी पहनने पर लगाई रोक

Himsagar Society: ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने परिसर के अंदर लुंगी और नाइटी पहनने पर रोक लगा दी है। RWA ने लोगों से अपील की है कि वे आम क्षेत्रों और पार्क सुविधाओं में अपने पहनावे का ध्यान रखें। 10 जून का सर्कुलर हिमसागर अपार्टमेंट एओए की ओऱ से जारी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 14, 2023 13:15
Share :
No Lungi or Nighty, Himsagar Society, greater noida, society imposes dress code, not wear nighties and lungis

Himsagar Society: ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने परिसर के अंदर लुंगी और नाइटी पहनने पर रोक लगा दी है। RWA ने लोगों से अपील की है कि वे आम क्षेत्रों और पार्क सुविधाओं में अपने पहनावे का ध्यान रखें।

10 जून का सर्कुलर हिमसागर अपार्टमेंट एओए की ओऱ से जारी किया गया था और यह जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नोटिस में निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे लुंगी और नाइटी पहनकर अपने फ्लैट से बाहर न निकलें।

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा के फी-2 में हिमसागर सोसाइटी के आरडब्ल्यूए की ओर से “सोसाइटी के परिसर में चलने के लिए ड्रेस कोड” शीर्षक के साथ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में लिखा था कि आप सभी से अपेक्षा है कि आप जब भी कभी समाज में घूमें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें ताकि आप किसी को अपने व्यवहार पर आपत्ति जताने का मौका न दें… इसलिए सभी से गुजारिश है कि घर में पहनने वाली लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें।”

t6l80ki

RWA के अध्यक्ष नोटिस को लेकर क्या बोले?

RWA के अध्यक्ष सीके कालरा ने नोटिस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में शिकायत मिली थी कि पार्क और परिसर में कुछ लोग लुंगी पहनकर आपत्तिजनक स्थिति में बैठते हैं, इसलिए हमने लुंगी और नाइटी पर प्रतिबंध लगाया, अगर किसी को आपत्ति है तो हम नोटिस वापस ले लेंगे।

सीके कालरा ने ये भी कहा कि यह समाज द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए, विरोध करने की कोई बात नहीं है। अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज होगा, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 14, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें