Honour Killing: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चार भाइयों ने अपनी सगी बहन की बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या (Honour Killing) कर दी। बहन ने दो साल पहले गांव के ही एक युवक से प्रेम विवाह किया था। दो साल तक बाहर रहने के बाद करीब 20 दिन पहली ही महिला अपने गांव आई थी। महिला के देवर ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
प्रेम विवाह पर दिया था ‘गांव निकाला’
जानकारी के मुताबिक ये वारदात जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की है। बताया गया है कि यहां रहने वाली फरहाना ने करीब दो साल पहले गांव के ही शाहिद से प्रेम विवाह कर लिया था। इस शादी के बाद फरहाना के परिवार वाले नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने फरहाना को गांव से निकल जाने की धमकी दी थी। साथ ही कहा था कि वापस आई तो जान से मार देंगे।
चार भाइयों ने चारों ओर से घेरा
उधर शाहिद के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पहले ही भाभी फरहाना और शाहिद वापस गांव आए थे। इस पर आरोपियों ने भाभी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने बताया कि भाभी एक व्यूटी पार्लर पर काम करती थी। बुधवार को वह घर लौट रही थी। तभी उनके भाइयों सलमान, फमान, नोमान और मेहरबान ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद बीच चौराहे पर गोली मार दी।
गांव में तैनात की फोर्स
सूचना पर सीओ बुढ़ाना विनय गौतम भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ ने मीडिया को बताया कि आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों में रंजिश है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।