Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ में 500 करोड़ से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए संभल हिंसा को लेकर सामने आई न्यायिक आयोग टीम की रिपोर्ट को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होने कहा कि “आपने कल देखा होगा कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जनसंख्यकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे। कैसे देंगे करवा करके हिंदू विहीन कर दिया जाता था।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने पर बिहार में FIR, महिला आयोग भी सक्रिय, भड़के सीएम योगी
संभल हिंसा रिपोर्ट पर सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर प्रतापगढ़ में विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जीआइसी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपने कल देखा होगा कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जनसंख्यकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे। कैसे देंगे करवा करके हिंदू विहीन कर दिया जाता था क्षेत्र को, लेकिन आज यह डबल इंजन की सरकार है। डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी और जो भी डेमोग्राफी को बदलने का दुस्साहस करेगा। उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है।अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
प्रतापगढ़ मां बेल्हा देवी धाम में की पूजा-अर्चना
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने के मामले में राहुल और तेजस्वी यादव को भी कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान उन्होने कहा कि अभद्र भाषा प्रयोग करके राजनीति की मर्यादा तार तार की, भारत के प्रधानमंत्री के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना सूरज के ऊपर थूकने समान है। प्रतापगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान सीएम योगी मां बेल्हा देवी धाम पर दर्शन-पूजन के साथ में माता की आरती की। दो आचार्य पंडित मंगला प्रसाद रघु पांडा तथा दिव्यांशु जी महाराज ने उन्हें दर्शन और पूजन व आरती कराई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के परिवहन और प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर रहे।
यह भी पढ़ें- ‘सपा-बसपा की सोच कुएं में मेंढक जैसी’, यूपी देश का सबसे समृद्ध राज्य, विधानसभा में बोले सीएम योगी