पंकज कौशिक
हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद खत्म होते ही आज बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। तनाव की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान के तहत यह कार्रवाई हो रही है। एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर ने मजार को गिराना शुरू किया।
अवैध मजार को हटाने का नोटिस जारी किया था
जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले इस अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसकी टाइम लिमिट खत्म होने के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह कार्रवाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।
हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर #haridwar @authorityHRDA pic.twitter.com/gkCstFWjEO
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 27, 2025
बता दें, पुलिस और प्रशासन की टीम ने 25 मार्च को हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर आठ मदरसों को सील किया था। इस दौरान इलाके में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे।
ये भी पढ़ें- 4 बच्चों की हत्या करके पति ने दी जान, UP के शाहजहांपुर से सामने आई बड़ी खबर