आनंद शुक्ला/हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सिपाही के निलंबन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें सिपाही एक भाजपा नेता के समर्थन में नारेबाजी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने मामले को गंभीरता से लिया और सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
वायरल वीडियो में कांस्टेबल भूपेन्द्र चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत में ‘बब्बन दादा जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आ रहा है। बताया गया है कि यह सिपाही भाजपा जिलाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात था और एक कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक नारेबाजी करता दिखाई दिया।
वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कानून की रक्षा करने वाले व्यक्ति का इस तरह का आचरण जनता के विश्वास को आघात पहुंचाता है।
#हरदोई: भाजपा नेता के समर्थन में नारे लगाता सिपाही कैमरे में कैद! वर्दी में दिखा पुलिसकर्मी पूरे जोश में ‘बब्बन दादा जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए। वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत का बताया जा रहा है यह दृश्य। @hardoipolice pic.twitter.com/yQnmTPs9ap
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2025
आरक्षी भूपेन्द्र चौहान को तुरंत किया निलंबित
मामला एसपी तक पहुंचने के बाद उन्होंने वीडियो की जांच कराई, जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
#HardoiPolice
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण –#UPPolice pic.twitter.com/cOXg2AJ6Tg— Hardoi Police (@hardoipolice) April 10, 2025
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही या किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उप निरीक्षक को भी निलंबित कर चुके हैं SP
हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना मल्लावां के उपनिरीक्षक नवीन चन्द्र द्विवेदी को भी हाल ही में निलंबित किया था। दरअसल उपनिरीक्षक ने जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरती थी। एक व्यक्ति अपने गुमशुदा पुत्र की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था लेकिन उपनिरीक्षक द्विवेदी ने शिकायत का संज्ञान नहीं लिया और कोई कार्रवाई भी नहीं की। जानकारी मिलते ही एसपी ने गैंगस्टर सेल प्रभारी को जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी ने उपनिरीक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया।