man bit off cobra hood: आपने अक्सर सुना होगा कि सांप के काटने से किसी व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि व्यक्ति द्वारा एक सांप को काट लेने से सांप की मौत हो गई? उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने वो कर दिखाया जिसकी आप कल्पना भी नहीं सकते हैं.
युवक ने काले कोबरा के फन को चबाया
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक अपने धान के खेतों में गया था जहां उसके पैर में काले कोबरा ने काट लिया. जैसे ही युवक ने अपने पैर में तीन से चार फीट लंबे कोबरा को लिपटे हुए देखा तो उसने तुरंत सांप पर ही हमला कर दिया. युवक ने कोबरा सांप को पकड़ा और गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा लिया.

घटना की जानकारी युवक ने आस-पास के लोगों को दी. जिसके बाद युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को तुरंत अस्पताल लेकर गए. वहां एक रात भर्ती रहने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि युवक जिसने सांप को काटा वो बिल्कुल ठीक है. जबकि युवक द्वारा फन चबाने से कोबरा सांप की हो गई.
युवक के पैर में लिपटा हुआ था कोबरा
बता दें कि ये अजीबो-गरीब घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है. जहां कोबरा के डसने के बाद युवक ने उसका फन चबा लिया और सांप की मौत हो गई. यहां रहने वाला 28 साल का पुनीत चार नवंबर को अपने धान के खेतों में काम कर रहा था. तभी एक काले कोबरा ने उसके पैर में काट लिया और उसके पैर से लिपट गया.
इस घटना के दौरान पुनीत ने हिम्मत दिखाई और बिल्कुल भी घबराया नहीं. उसने पूरे साहस से उस जहरीले कोबरा को दम लगाकर हाथ से पकड़कर अपने पैर से अलग किया. इसके बाद गुस्से में आकर पुनीत ने उसका फन अपने दांतों से चला लिया जिससे उल्टा सांप की ही मौत हो गई.
डॉक्टरों ने क्या कहा?
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह के अनुसार, युवक के पैर में सांप काटने के निशान थे लेकिन उसके बाद जो मरीज ने सांप के साथ किया वो बेहद खतरनाक था. क्योंकि काला कोबरा अगर फन चबाते समय उसके मुंह में काट लेता या उसका जहर पुनीत के मुंह में चला जाता तो उसका बचना बेहद मुश्किल हो सकता था. फिलहाल इस घटना की चर्चा सिर्फ पुनीत के गांव में ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में भी खूब हो रही है. लोग दूर-दूर से पुनीत और मरे हुए कोबरा को देखने भी जा रहे हैं.
पुनीत ने अपने बयान में क्या कहा?
पुनीत ने घटना को लेकर कहा, ‘मैं अपने धान के खेत पर गया था. वहीं पर काला सांप मिला. वह मेरे पैर में लिपट गया. उसने मुझे काट लिया. मैंने उसको पकड़ के पैर से अलग किया. फिर अपने मुंह से सांप का फन काट दिया. जिला अस्पताल में रात भर भर्ती रहा, सुबह घर आ गया. अभी ठीक लग रहा है. कुछ महसूस नहीं हो रहा है.’










