---विज्ञापन---

गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के फोन हुए चोरी, रैपिडो राइडर बिहार से गिरफ्तार

Mobile phone stolen: गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के दो आईफोन चोरी करने वाले को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रैपि‍डो बाइक का राइडर है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2025 00:16
Share :
Basti Crime News
सांकेतिक तस्वीर

अधीर यादव, देहरादून

Gujarat High Court Chief Justice phone stolen: गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के दो आईफोन चोरी करने वाले को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रैपि‍डो कंपनी में टैक्सी चलाने का काम करता है। उसने एक फोन 7 हजार रुपये में बेच दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है।

---विज्ञापन---

शादी समारोह में चोरी हुए फोन

बता दें कि बीते 26 जनवरी को गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल देहरादून में मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आईं थीं। इसी दौरान उनके दो आईफोन (आईफोन-13 व आईफोन-14) चोरी हो गए थे। इनमें एक उनका निजी फोन था जबकि दूसरा फोन सरकारी था।

27 जनवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा

मामले में 27 जनवरी को गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी की ओर से राजपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सोमवार को पुलिस ने राजपुर क्षेत्र के चुक्खुवाला इंदिरा कॉलोनी से आरोपित गोविंद साहू को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बरामद किया फोन

गुजरात हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के दो मोबाइल फोन चोरी होने की घटना के दो हफ्तों बाद आखिरकार पुलिस ने फोन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी किया गया फोन बरामद कर लिया गया है। बता दें कि चोरी के संबंध में देहरादून के राजपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।

फोन सर्विलांस से चला पता

इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने फोन को सर्विलांस पर लगाया तो एक फोन की लोकेशन बिहार के बख्तियारपुर की निकली। लोकेशन पता चलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर फोन चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उस व्यक्ति को देहरादून के घंटाघर के पास एक व्यक्ति ने फोन बेचा था। इसके बाद पुलिस ने फोन के खरीदार द्वारा दी गई पहचान के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी का स्केच बनवाया और दूसरा फोन बेचने से पहले ही चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नशे का आदी है आरोपी

पूछताछ में आरोपी गोविंद साहू ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून के चुक्खुवाला इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहता है। वह अपने नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल/लैपटॉप आदी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी रैपीडो में काम करता है। 26 जनवरी को किसी सवारी को छोड़ने वह फुटहिल गार्डन मसूरी रोड में गया, जहां सवारी छोड़ने के बाद उसने वेडिंग प्वाइंट में काफी भीड़-भाड़ होने पर अंदर जाकर कुर्सी पर रखे बैग के अंदर से दो आईफोन चुराकर उसे घंटाघर के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी का पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जाने का मामला सामने आया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2025 12:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें