---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर कुत्ते ने महिला को काटा, लगातार बढ़ रही हमले की घटनाएं

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की पॉश हाउसिंग सोसायटियों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गौड़ सिटी के 7वीं एवेन्यू का है। एक महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 22, 2025 13:10

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की पॉश हाउसिंग सोसायटियों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गौड़ सिटी के 7वीं एवेन्यू का है। एक महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद से सोसायटी में दहशत का माहौल है। निवासियों ने मेंटिनेंस टीम की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है।

पार्क में टहल रही थी महिला
एच टावर में रहने वाली महिला रोज की तरह बुधवार रात पार्क में टहल रही थीं। उसी दौरान एक आवारा कुत्ता उनके पीछे पड़ गया। पहले तो महिला ने दूरी बना ली, लेकिन जैसे ही वह दोबारा टहलने लौटी। कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से महिला के हाथ में गहरा घाव हुआ है। उन्हें तुरंत उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।

---विज्ञापन---

लापरवाही का आरोप
निवासियों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत मेंटिनेंस टीम को एक सप्ताह से लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आरोप है कि सुपरवाइजर को तीन बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत दी गई। बावजूद इसके कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

खुले में भोजन कराने से बिगड़ रहे हालात
सोसायटी के पार्क, ओपन एरिया और पार्किंग क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की गतिविधियां आम हो गई हं। कई निवासी नियमों के बावजूद टावर और फ्लोर के पास कुत्तों को खाना खिलाते है जिससे ये कुत्ते इन्हीं क्षेत्रों में झुंड बनाकर रहने लगे है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं लगातार डर के साये में जीने को मजबूर है।

---विज्ञापन---

बच्चों के पीछे भी दौड़ चुके है
कई बार कुत्ते बच्चों के पीछे दौड़ चुके है। बुजुर्गों को गिराने जैसी घटनाएं भी सामने आई है। महिला पर हुआ हमला इसी लापरवाही का नतीजा है। मेंटिनेंस टीम कुत्तों को लेकर सोसायटी के नियमों का पालन नहीं करवा पा रही है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में दिखा कोबरा, अफरा-तफरी के बाद पकड़ा गया

First published on: Aug 22, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.