Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित टेकजोन 4 क्षेत्र में ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। प्रमुख सोसाइटीज जैसे ला रेजिडेंशिया, निराला एस्टेट, फ्यूजन होम्स और चेरी काउंटी में रहने वाले हजारों परिवार प्रतिदिन जाम की वजह से परेशानी झेल रहे है। स्थिति यह है कि महज 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को 30 से 40 मिनट तक का समय लग रहा है। यह दूरी महज 10 मिनट की है।
स्कूल समय पर लगता है जाम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी अमन श्रीवास्तव का कहना है कि जाम की मुख्य वजह स्कूलों के समय पर सड़कों पर वाहनों की अधिकता और अव्यवस्थित पार्किंग है। इलाके में स्थित करीब 5 से 6 बड़े स्कूलों के चलते सुबह 8ः30 से 9ः30 और दोपहर 2 से 3 बजे तक ट्रैफिक चरम पर पहुंच जाता है। इस दौरान बच्चे छोड़ने और लेने आने वाले अभिभावक अपने वाहन सड़कों पर इधर-उधर खड़ा कर देते है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं।
नहीं हो रहा समाधान
निवासी कई बार इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोग रोजाना परेशान हो रहे है। 10 मिनट का रास्ता तय करने में 40 मिनट लगने से लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। उनका कहना है कि इस समस्या का समाधान निकालना जरूरी है।
क्या बोले निवासी?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले आशीष दुबे का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रही तो लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए दस बार सोचना पड़ेगा। कृणाल का कहना है कि जाम से परेशान होकर अब वह समय से करीब आधा घंटा पहले ही आफिस के लिए निकल जाते है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कल बंद रहेंगे स्कूल, बारिश के चलते लिया गया निर्णय