Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी स्थित श्री श्याम अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 13 वर्षीय बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसके पैर में गहरा घाव हो गया है।
दुकान पर सामान खरीदने के लिए निकला था
श्री श्याम अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप शेखावत का बेटा दोपहर के समय पास की दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकला था। तभी अचानक एक गली में घूम रहा आवारा कुत्ता उसकी ओर दौड़ पड़ा। पहले तो बच्चा जान बचाकर भागा लेकिन कुत्ता पीछा करते हुए उस पर झपट पड़ा। उसके पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया।
चीख पुकार सुनकर दौड़े लोग
बच्चे ने कड़ी मशक्कत कर खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता पैर छोड़ने को तैयार नहीं था। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। काफी प्रयास के बाद कुत्ते को भगाया गया। हमले के बाद बच्चे को गंभीर स्थिति में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि उसके पैर में कई गहरे घाव है। फिलहाल उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। वह चलने-फिरने में असमर्थ है।
खतरे में सुरक्षा
शाहबेरी के रहने वाले निवासी विवेक ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें: STF की निगरानी में देंगे लाखों छात्र परीक्षा, 48 जिलों के इतने केंद्रों में आज हो रहा UPSSSC