Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार सुबह गौर सिटी टू स्थित एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पड़ोस में मौजूद शराब की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के ट्रैकिफ बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
हाईटेंशन तार की चिंगारी से लगी आग
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार को गौर सिटी 2 गुरुद्वारे के पास स्थित फर्नीचर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। चूंकि दुकान हाईटेंशन तार के नीचे थी, इसलिए प्रथम दृष्या ऐसा लग रहा है कि आग इसकी चिंगारी के कारण लगी। हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के कारण की पुष्टि हो पाएगी।
लोगों की बची जान
प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इसके बाद मौके पर कूलिंग का काम किया गया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के दौरान फर्नीचर की दुकान और शराब की दुकान से लोग समय रहते बाहर निकल गए। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बात का आकलन किया जा रहा है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद
सीएफओ ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। एतिहात के तौर पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है, ताकि अगर आग फिर से भड़के तो उसे तुरंत बुझाया जा सके।