Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में पीने का पानी पिछले कई दिनों से साफ नहीं आ रहा है। ताजा मामला श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी है। निवासियों का आरोप है कि सप्लाई के पानी में कीड़े निकल रहे हैं। इस पानी को पीने की वजह से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं।
मेंटेनेंस कार्यालय में की शिकायत
श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी विकास ने बताया कि वह चाय बनाने के लिए रसोईघर से पानी ले रहा था। इसी दौरान पानी के अंदर कीड़ा आ गया, जिसकी शिकायत उन्होंने मेंटेनेंस कार्यालय में की और विरोध जताया। आरोप है कि गंदे पानी पीने से सोसाइटी में 10 से 12 लोग बीमार हैं। सोसाइटी में रहने वाले विकास ने बताया कि सप्लाई के पानी का इस्तेमाल खाना बनाने और जरूरी कार्यों के लिए किया जाता है।
पानी की टंकियों की नहीं हो रही सफाई
रविवार सुबह करीब सात बजे चाय बनाने के लिए रसोई में लगे नल से पानी लिया। उसी दौरान पानी के अंदर कीड़ा दिखाई दिया। जिससे वह घबरा गए। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की शिकायत मेंटेनेंस से की। लोगों का आरोप है कि काफी समय से पानी की टंकियों की सफाई की मांग की जा रही है। इसके बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में पीने के पानी में कीड़ा मिलने के बाद मेंटेनेंस टीम और निवासियों के बीच हुई तीखी बहस। pic.twitter.com/vnZRV5oGRy
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) May 18, 2025
मेंटेनेंस के कर्मचारियों ने धमकाया
मेंटेनेंस की लापरवाही के कारण सोसाइटी में 10 से 12 लोगों के बीमार होने की सूचना भी है। लोगों का आरोप है कि जब शिकायत की गई तो उन्हें ही कर्मचारियों की ओर से धमकाया गया। वहीं इस मामले में मेंटेनेंस इंचार्ज का कहना है कि किसी को भी धमकाया नहीं गया है। पानी में कीड़े निकलने की शिकायत मिली है।