---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शाहबेरी एलिवेटेड रोड का डीपीआर तैयार, 250 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जोड़ने वाली चार लेन की एलिवेटेड रोड की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 21:51

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जोड़ने वाली चार लेन की एलिवेटेड रोड की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए पांच विशेषज्ञ सलाहकार फर्मों ने आवेदन किया है. जल्द ही इनमें से एक फर्म का चयन कर डीपीआर तैयार कराया जाएगा, जिसके बाद विकास एजेंसी के लिए टेंडर जारी होगा.

लगातार बढ़ रहा ट्रैफिक

शाहबेरी क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए करीब 2.5 किलोमीटर लंबी और चार लेन की इस एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है. यह रोड इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एनएच-24 से जुड़ेगी. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 250 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

सीआरआरआई कर चुकी है जांच

डीपीआर में भू-तकनीकी सर्वेक्षण, विस्तृत अभियांत्रिकी डिजाइन, लागत अनुमान, पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभाव अध्ययन और यातायात प्रबंधन योजना जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा. केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) से भी इसकी जांच हो चुकी है.

जाम से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. जाम से राहत मिलेगी और लोकल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच भी आसान होगी.

---विज्ञापन---

तेजी से बढ़ रही आबादी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ रही है और आने वाले दस वर्षों में यहां करीब 20 लाख से अधिक लोग बसेंगे. ऐसे में ट्रैफिक दबाव में और इजाफा होगा. एलिवेटेड रोड के निर्माण से यहां के निवासियों को सुविधा मिलेगी. नोएडा, गाजियाबाद और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए भी सफर आसान होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा की ग्रुप हाउसिंग में आवेदन को बचे सिर्फ 5 दिन, 28 नवंबर को होगी नीलामी

First published on: Oct 23, 2025 09:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.