Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित Mayfair सोसायटी में शुक्रवार दोपहर 15वीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई। बताया गया है कि फ्लैट में AC से आग लगी थी, जो कि कुछ ही देर में पूरे फ्लैट में फैल गई। फायर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया।
सोसायटी में रहते हैं 1 हजार परिवार
वर्तमान में इस सोसायटी में 1000 परिवार रहते हैं। बताया गया है कि सोसायटी के D टावर में 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक AC की वजह से आग लग गई। तेज धुआं निकलने लगा और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरो ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में MayFair Society में AC से फ्लैट में लगी आग
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में लगी आग। बताया जा रहा है कि सोसायटी में लगे AC में पहले आग लगी। उसके बाद पूरे फ्लैट में आग फैल गई। फायर की टीम मौके पर। @GreaterNoidaW @Uppolice pic.twitter.com/Ly3z4quu6H
---विज्ञापन---— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 4, 2025
फ्लैट छोड़कर नीचे उतरे लोग
सोसायटी के फ्लैट में जब आग लगी तो पूरी तरीके से अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद लोग फ्लैट छोड़कर ग्राउंड फ्लोर पर नीचे आकर खड़े हो गए। गनीमत रही कि इसमें किसी की कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंच गई और समय रहते आप पर काबू पा लिया गया है।
क्या बोले सीएफओ?
नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक की जांच में पता चला है कि AC से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है, जो कि कुछ ही देर में पूरे फ्लैट में फैल गई। आग पर काबू पा लिया गया है, स्थिति नियंत्रण में है।