Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लाॅ रेजिडेंसिया सोसायटी के बेसमेंट में लबालब पानी भरा हुआ है। इसका वीडियो बनाकर निवासी ने वायरल किया है। आरोप लगाया है कि पानी भरने की वजह से सोसायटी की बिल्डिंग कमजोर हो रही है। इस वजह से निवासियों को उनकी सुरक्षा का खतरा सता रहा है। जरा सी बारिश के चलते पूरे बेसमेंट में पानी भर गया है। गाड़ियों के आस-पास भी पानी भरा हुआ है।
डेंगू का खतरा
निवासियों का आरोप है कि पानी जमा होने की वजह से मच्छर पनप रहे है ऐेसे में डेंगू का खतरा बना हुआ है। लीकेज होने की वजह से पानी भर रहा है। लोगों का कहना है कि यदि किसी निवासी को इस पानी की वजह से डेंगू की बीमारी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पानी निकासी के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है।
सुरक्षा आडिट की मांग
सोसायटी के निवासियों की मांग है कि पूरे परिसर का सुरक्षा आडिट होना चाहिए। कई जगह दरार देखने को मिल रही है। सोसायटी के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से इमारत कमजोर हो सकती है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा आडिट करके निवासियों के हित को ध्यान में रखना चाहिए।
टावर 9 में सबसे ज्यादा समस्या
निवासियों का कहना है वैसे तो हर टावर के बेसमेंट में पानी भरा है, लेकिन टावर 9 के पास सबसे ज्यादा समस्या है। यहां सबसे अधिक पानी भरा है जहां दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो सकते है। निवासियों की मांग है कि इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे विशेष आश्रम, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को मिलेगा लाभ