Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित सोसायटी गौर सिटी 2 में रहने वाले लोगों पर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने सोसायटी के आस-पास मौजूद गंदगी और उससे निकल रहे कीड़े का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कई दिनों से गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है।
जिम्मेदार नागरिक ने उठाई आवाज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले दीपक गुप्ता ने गंदगी का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह गौर सिटी 2 के गैलेक्सी शाॅपिंग काम्प्लेक्स के पास का हाल है। पिछले महीने एक्सीडेंट में यहां महिला की मौत हो गई थी। उसके बावजूद बड़ी नाली खुली और गंदगी जमा है। उनका कहना है कि 15 अगस्त और जन्माष्टमी का त्योहार आ रहा है। ऐसे में यहां सफाई बहुत जरूरी है।
बीमारी फैलने का खतरा
निवासी का कहना है कि जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहां जानवरों का जमावड़ा लगता है। सुबह के समय लोग मार्निंग वाॅक पर नहीं निकल पाते है। यहां से निकलने वाले लोगों व सोसायटी के निवासियों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लगातार गंदगी से कीड़े निकल रहे है जो कि बीमारी का कारण बन सकते है।
हर बार मिलता है आश्वासन
आरोप है कि जब भी सफाई के लिए निवासियों द्वारा आवाज उठाई जाती है तो जिम्मेदार की तरफ से ओके लिखकर भेज दिया जाता है। समय बीतने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में किसानों ने तिरंगा यात्रा से दिया देशभक्ति और एकजुटता का संदेश