---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी अंडरपास के छत से शुरू हुई ट्रैफिक की आवाजाही, जाम से मिली राहत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति यानी गौर सिटी के सामने बन रहे अंडरपास के छत से ट्रैफिक की आवाजाही बुधवार से शुरू हो गई है. क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिल रही है. यह अंडरपास क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है. अब तक के परीक्षणों और जरूरी कामों के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 24, 2025 23:19

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति यानी गौर सिटी के सामने बन रहे अंडरपास के छत से ट्रैफिक की आवाजाही बुधवार से शुरू हो गई है. क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिल रही है. यह अंडरपास क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है. अब तक के परीक्षणों और जरूरी कामों के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया है. ट्रैफिक शुरू होने से इलाके में चलने वाले वाहन चालकों को लंबे समय से जाम की समस्या से राहत मिल रही है.

छत का काम पूरा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि चार मूर्ति अंडरपास के निर्माण कार्य में छत का काम पूरा हो चुका था. पिछले कुछ दिनों से इस पर निरीक्षण हो रहा था. ट्रैफिक को इस अंडरपास पर शुरू करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जरूरी ट्रायल के बाद अब अंडरपास के ऊपर सड़क बनाने का काम पूरा किया गया है इस पर अब वाहन चलने लगे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सांड ने महिला को पटका, हो गई मौत

दोनों दिशा में होगा वाहन संचालन

इस अंडरपास से अब ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ और नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ वाहन आ जा सकेंगे. इससे दोनों दिशा में आने-जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. यातायात का संचालन अधिक सुगम हो जाएगा.

---विज्ञापन---

आगे का काम होगा पूरा

एसीईओ का कहना है कि अंडरपास को पूरी तरह से शुरू करने में अभी कुछ और समय लगेगा, लेकिन ट्रैफिक के संचालन के बीच अंडरपास के अंदर बाकी जरूरी काम जारी रहेंगे. योजना है कि अगले छह महीने में सभी काम पूरा कर अंडरपास के अंदर से भी पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाए.

गाजियाबाद के लोगों को भी होगा फायदा

इस अंडरपास के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 60 मीटर सड़क से गाजियाबाद और गौर सिटी की तरफ वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी. इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा. गाजियाबाद के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. ट्रैफिक की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: 3500 करोड़ लोन बांटने का टारगेट, सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

First published on: Sep 24, 2025 11:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.