---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में बवाल, निवासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ग्रेनो अथॉरिटी को घेरा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को निवासियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर निशाना साधते हुए जमकर नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 1, 2025 17:31
Greater Noida Authority, Greater Noida News, Gaur City, latest News, Greater Noida West, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा न्यूज, ताजा खबर
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के 14 एवेन्यू में रहने वाले निवासियों ने रविवार को सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। निवासियों का मेंटनेंस चार्ज वसूल करने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। डर के माहौल में जिंदगी गुजर रही है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

सोसाइटी में नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

निवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में प्रति माह 2000 से 3500 रुपये तक मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है। निवासियों का कहना है कि इतना शुल्क देने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सोसाइटी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

---विज्ञापन---

कुत्तों से निवासियों में भय का माहौल

एनजीटी ने अथॉरिटी को एक सप्ताह में गौर एप्लिकेशन पर कार्रवाई कर सफाई कराने का आदेश दिया था। कई शिकायतों के बावजूद न तो अथॉरिटी और न ही बिल्डर ने कोई ध्यान दिया। सोसाइटी में आवारा कुत्तों की समस्या भी गंभीर है। हर मंजिल पर आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। इससे निवासियों में भय का माहौल है।

कूड़े और गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ा

निवासियों का कहना है कि कूड़े और गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। बेसमेंट में भी कचरा जमा है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। अगर कूड़ा नहीं हटाया जाता है तो सोसाइटी में महामारी भी फैल सकती है।

निवासियों ने अथॉरिटी को दी चेतावनी

निवासियों का आरोप है कि अथॉरिटी और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

First published on: Jun 01, 2025 05:31 PM

संबंधित खबरें