---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज 1 सोसायटी में बिजली के बाद छाया पानी संकट, टैंकरों पर निर्भर 7 हजार परिवार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1 सोसायटी में 30 घंटे तक बिजली की कटौती व बेसमेंट में गाड़ियों के डूबने की समस्या के बाद अब सोसायटी में पानी संकट छा गया है। 7 हजार परिवार इस सोसायटी में रहते है। यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 2, 2025 13:33

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1 सोसायटी में 30 घंटे तक बिजली की कटौती व बेसमेंट में गाड़ियों के डूबने की समस्या के बाद अब सोसायटी में पानी संकट छा गया है। 7 हजार परिवार इस सोसायटी में रहते है। यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। शनिवार सुबह से ही सोसायटी के कई टावरों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में हजारों परिवारों को पानी के टैंकर पर निर्भर होना पड़ा है। लोग लाइन में लगकर पानी भरने को मजबूर है।

बिजली आई तो पानी गायब
सोसायटी में रहने वाले निवासी समीर भारद्वाज ने बताया कि सोसायटी में हो रही अव्यवस्था के लिए ग्रैविटी और आइआरपी जिम्मेदार है। उनके द्वारा निवासियों के हित में कुछ नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से सोसायटी में नरक जैसी स्थिति हो गई है। लोग 30 घंटे की बिजली कटौती की मार से उभर भी नहीं पाए थे कि अब सोसायटी में पानी आना बंद हो गया है। टैंकर से बाल्टी में पानी भर कर कब तक काम चलेगा।

---विज्ञापन---

जेब पर पड़ रहा भार
सोसायटी में मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी सुविधा नहीं मिलने की वजह से निवासियों की जेब पर भार पड़ रहा है। बिजली कटौती के दौरान डीजी सेट से तीन गुना रेट पर प्रति यूनिट बिल वसूला जाता है। अब पानी नहीं आने से लोग आॅनलाइन पानी मंगाने को मजबूर है। बोतल बंद पानी मंगाने से निवासियों की जेब पर भार पड़ रहा है।

नहीं बना खाना
सोसायटी में पानी नहीं आने की वजह से किचन में काम करने वाली महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किचन में पानी नहीं आने की वजह से कई घरों में खाना नहीं बना। यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो इससे पहले भी कई बार इसी सोसायटी में पानी संकट छा चुका है।

---विज्ञापन---

गाड़ियों को हुआ लाखों का नुकसान
बारिश के दौरान सोसायटी के बेसमेंट में पानी भरने से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पूरी तरह से पानी में डूब गई थी। उनको बनवाने के लिए जब मालिक गैराज पर पहुंचे तो होश उड़ गए। एक कार पर 1 से 2 लाख का खर्चा बताया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर गिरा प्लास्टर, अजनारा होम्स में 7 दिन में पांचवीं घटना

First published on: Aug 02, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें