---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में Dirty Water से लोग बीमार, जमकर हुआ हंगामा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए दिव्या टावर सोसायटी में दूषित पेयजल की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. कई दिनों से खराब पानी की आपूर्ति के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए हैं, नाराज निवासियों ने सोमवार को मेंटेनेंस कार्यालय में पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 6, 2025 20:14

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए दिव्या टावर सोसायटी में दूषित पेयजल की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. कई दिनों से खराब पानी की आपूर्ति के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक है. नाराज निवासियों ने सोमवार को मेंटेनेंस कार्यालय में पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

एक सप्ताह से है समस्या

निवासियों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से सोसायटी में आ रहा पानी बदबूदार और पीले रंग का है.इसकी वजह से कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त और बुखार जैसी शिकायतें हो रही हैं. शिकायत के बाद भी मेंटेनेंस टीम की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

---विज्ञापन---

बच्चों और बुजुर्गों की हालत ज्यादा खराब

बीमारों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कुछ निवासियों को स्थानीय क्लीनिक और अस्पतालों में भी भर्ती कराना पड़ा है. लोगों ने बताया कि दूषित पानी के सेवन से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.

मेंटेनेंस टीम पर लापरवाही का आरोप

निवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद मेंटेनेंस टीम ने दिखावटी काम किया. इससे तंग आकर लोगों ने सामूहिक रूप से कार्यालय का घेराव किया और जल्द समाधान की मांग की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण के तेवर सख्त, 1911 आवंटियों को नोटिस जारी

First published on: Oct 06, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.