Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेंचुरियन टेरेस होम्स सोसाइटी में बृहस्पतिवार सुबह हड़कंप मच गया. एक हाउस मेड के बैग से कई धारदार हथियार बरामद हुए. यह मामला सामने आने के बाद सोसायटी के निवासी हैरान हैं और तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई हैं. हालांकि, हथियार लेकर आने के पीछे उसका क्या इरादा था, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
लोगों को सता रही सुरक्षा की चिंता
यह तस्वीर और मामला लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि सुरक्षा को लेकर लोग कितने लापरवाह हो सकते हैं. आज के समय में हर नागरिक के लिए यह आवश्यक है कि अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों चाहे वह मेड हो, ड्राइवर हो या किसी और रूप में मददगार हो, उसका पूरा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन जरूर कराया जाए.
अजनबी पर न करें भरोसा
घरों में काम करने वाली मेड्स पर नजर रखना भी बेहद जरूरी है. घर की चाबियां या अन्य निजी जानकारी किसी भी हाल में किसी अजनबी के भरोसे नहीं छोड़नी चाहिए. सुरक्षा में जरा सी चूक भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.
पूरे प्रदेश में है अलर्ट
दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेड के बैग से हथियार बरामद होना चिंता का विषय है. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है.










