ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों को बुरा हाल है। इन सोसायटियों में रहने वाले लोग वीकेंड डे पर परिवार के साथ घूमने नहीं जाते हैं। दरअसल बिल्डर ने इन्हें इस कदर परेशान किया हुआ है कि हर वीकेंड पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हैं। इस बार भी रविवार को विभिन्न सोसायटियों के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि बिल्डर की वजह से हम अपना वीकेंड डे भी इंजॉए नहीं कर पाते हैं।
मेंटनेंस में 40% की बढ़ोतरी पर की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंसिया के सोसायटी में 300 से अधिक परिवार रहते थे। रविवार को मेंटनेंस में 40% की बढ़ोतरी के खिलाफ निवासियों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। 3 अगस्त को हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों निवासी टी-37 बिल्डर कार्यालय और सेंट्रल पार्क के बाहर एकत्रित हुए। निवासियों ने तख्तियों और पोस्टरों पर बिल्डर के विरोध में नारे लिखे हुए थे। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवासियों का कहना है कि मेंटनेंस शुल्क को 1.50 रुपये से बढ़ाकर 2.10 रुपये प्रति वर्ग फुट करने के फैसले को वापस लेना शामिल था। निवासियों ने सुरक्षा, सफाई, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को तुरंत बहाल करने की भी मांग की।
सुपरटेक के निवासियों ने भी खोला मोर्चा
सुपरटेक इको विलेज सोसायटी 6500 परिवार के रहते हैं। यहां रहने वाले निवासियों ने रविवार को आईआरपी हितेश गोयल के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि समय पर मेंटेनेंस करने के बाद भी ग्रेविटी एजेंसी उन्हें सुविधाएं नहीं दे पा रही है। बुधवार को हुई बारिश के कारण सोसायटी में बिजली आपूर्ति बाधित रही। 30 घंटे बाद सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। बिजली आने के बाद भी सोसायटी में 10 टावरों में पानी का संकट पैदा हो गया। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस चार्ट से बिजली का बिल काटा जा रहा है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बेसमेंट में भरा पानी अभी तक नहीं निकाला गया है।
ये भी पढ़ें: Noida News: CBI तीनों प्राधिकरण की 20 परियोजनाओं की करेगी जांच, फ्लैट खरीदारों के खंगाले जाएंगे बैंक खाते
बिल्डर सुनता नहीं, रविवार को करना पड़ता है विरोध
समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी में सुविधाएं न मिलने पर निवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी जेएलएल कंपनी के अधीन काम करती है। पिछले कई दिनों से उनकी निर्धारित पार्किंग के ठीक ऊपर से गंदा पानी लीक हो रहा है। चार दिन पहले सीवर फटने से स्थिति और बिगड़ गई और गंदा पानी उनकी कार पर गिरने लगा। निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस टीम से इस समस्या को लेकर कई बार मौखिक शिकायत की गई, साथ ही ऐप के जरिए भी लगातार लिखित शिकायत की गई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके कई सोसायटियों के निवासियों ने भी प्रदर्शन किया है।