---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदारों का फूटा गुस्सा, NBCC के खिलाफ खोला मोर्चा

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली लेजर वैली के फ्लैट खरीदारों को अभी तक उनका सपनों का आशियाना नहीं मिल पाया है। इससे गुस्साए खरीदारों ने शनिवार को NBCC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। खरीदारों ने NBCC पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 19, 2025 22:59
Amrapali flat buyers
Amrapali flat buyers

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली लेजर वैली के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को NBCC (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खरीदारों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्होंने कई साल पहले इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे थे, लेकिन आज तक उन्हें कब्‍जा नहीं मिला। खरीदारों के हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था “हक हमारा, घर हमारा, एनबीसीसी कब होगा वादा पूरा तुम्हारा।”

मार्च में फ्लैट्स देने का था वादा

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे खरीदारों का कहना है कि NBCC ने वादा किया था कि मार्च 2025 से पहले उन्हें उनके फ्लैट्स का कब्‍जा मिल जाएगा, लेकिन अप्रैल बीतने के बावजूद भी वादा अधूरा है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अगस्त 2024 के बाद से प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। NBCC ने बार-बार तिथियां दीं, लेकिन कोई भी समयसीमा पूरी नहीं की गई, जिससे खरीदारों का भरोसा टूटता जा रहा है।

किराया और ईएमआई की मार से टूटे

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रहे इस प्रोजेक्ट में करीब 2000 फ्लैट्स शामिल हैं, जिनके करीब हजारों परिवार अब भी अपने घर की आस में हैं। खरीदारों का कहना है कि वह कई सालों से किराया और ईएमआई एक साथ झेल रहे हैं। कई बार लगता है कि इस जन्म में अपने घर का सपना सच नहीं हो पाएगा। पहले हम बिल्डर द्वारा ठगे गए और NBCC के अधिकारी उन्हें ठग रहे हैं।

खरीदारों ने NBCC को दी चेतावनी

फ्लैट खरीदारों ने चेतावनी दी है कि यदि NBCC जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाता है, तो वह आगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि काम की नियमित निगरानी की जाए और खरीदारों को पारदर्शी अपडेट दिए जाएं ताकि वे अपने हक के घर तक पहुंच सकें।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 19, 2025 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें