---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में महामारी फैलने का खतरा, बिल्डर पर हुआ एक्शन

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आस्था ग्रीन सोसायटी में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। निवासियों को सोसायटी में महामारी फैलने का डर सता रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी का निरीक्षण किया।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 5, 2025 22:15
Aastha Green Society
Aastha Green Society

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटी के लोगों का पिछले करीब एक सप्ताह से बुरा हाल है। दूषित पानी के सेवन से अब तक करीब 250 लोग बीमार पड़ चुके हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी का निरीक्षण किया। इस दौरान सोसायटी में कई स्थानों पर गंदगी पाई गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं निवासियों का कहना है कि आखिर उन्हें साफ पानी कब मिलेगा।

महामारी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा ने टीम के साथ सोसाइटी का निरीक्षण किया। इस दौरान सोसायटी में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर मिला। उन्होंने बताया कि भूमिगत पानी की टंकी के ऊपर बनी दीवार में कई खिड़कियां बनाई गई हैं, लेकिन इसमें जाल नहीं लगाया गया। इस स्थिति में इसमें कोई भी जानवर आदि घुस सकता है, जिससे पानी दूषित होने की पूरी आशंका है। सोसाइटी में एसटीपी के ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी बेसमेंट में भर गया था। इन पहलुओं को देखते हुए सोसाइटी के रखरखाव विभाग के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं होने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जगह-जगह पर जलभराव की समस्या

---विज्ञापन---

वहीं, सोसायटी के चार टावरों में करीब 200 परिवार रहते हैं, जो कई दिनों से दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों के अनुसार पानी के सेवन से 250 लोग बीमार हो चुके हैं। सोमवार को भी सोसाइटी में 30 से अधिक लोग बीमार हुए। लोगों ने बताया कि सोसायटी में कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा। बेसमेंट में पानी भरा है। जगह-जगह पर जलभराव की समस्या है। एसटीपी का संचालन बंद है।

मंगलवार को लगेगा स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को सोसाइटी में स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। शिविर में मरीजों को डॉक्टर परामर्श और दवाएं देंगे। शिविर में आने वाले मरीजों के आधार पर भी इनकी सही संख्या सामने आएगी। इस दौरान पुराने मरीजों की भी जानकारी ली जाएगी। मरीजों की संख्या अधिक होने की स्थिति में शिविर का संचालन बुधवार को भी किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 05, 2025 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें