Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास शुरू हो गया है। इस अंडरपास के बनने से करीब 10 लाख लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसके शुरू होने से ग्रेटर नोएडा से जीटी रोड और दादरी तक की सीधी कनेक्टिविटी आसान हो गई है।
फाटक बंद होने की समस्या खत्म
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, लोगों को पहले बोड़ाकी से दादरी की तरफ जाने वाले लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटों का इंतजार करना पड़ा था। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर ट्रेनों का भारी दबाव रहता है, जिससे फाटक देर से खुलते हैं। ऐसे में लोगों को भी घंटों खड़े रहकर फाटक के खुलने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इस अंडरपास के जरिए से यात्री बिना रुके सीधे अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
रेलवे ने कराया निर्माण
इस अंडरपास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा बीते साल शुरू किया गया था। जिसका काम मई के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया गया। फिलहाल फिनिशिंग के साथ-साथ रैम्प पर टीन शेड लगाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने इसे खोल दिया गया है। अंडरपास खुलने से अब लोगों को दादरी रेलवे ओवरब्रिज से होकर 8 से 10 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
इन लोगों को मिली बड़ी राहत
ग्रेटर नोएडा के 10 से ज्यादा सेक्टर और दादरी क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के लोगों को इस अंडरपास से बड़ी राहत मिली है। अब न केवल डेल्टा-1, अल्फा-1, डिपो मेट्रो स्टेशन जैसे सेक्टरों तक सीधी पहुंच संभव है, बल्कि न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेज-2 और अंसल हाउसिंग प्रोजेक्ट तक भी परी चौक से 105 मीटर रोड होते हुए सीधा सफर तय किया जा सकता है। इसके अलावा इस रूट से होते हुए दनकौर और रबूपुरा भी जाया जा सकेगा।