---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट डाॅग का आतंक, 5 लोगों को बनाया शिकार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली भाव गांव में एक पागल कुत्ता ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गया है. शुक्रवार को कुत्ते ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 24, 2025 18:22
Noida Dog Attack

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली भाव गांव में एक पागल कुत्ता ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गया है. शुक्रवार को कुत्ते ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इससे पहले बुधवार को भी यही कुत्ता एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर चुका है, जिसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. लगातार हो रहे हमलों से गांव में डर का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों ने यमुना प्राधिकरण से तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है.

युवक की हालत गंभीर

ग्रामीण सरफुद्दीन पर बुधवार को कुत्ते ने खेत जाते समय हमला किया था. परिजनों ने उन्हें पहले ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया.

---विज्ञापन---

एक साथ 4 पर हमला

शुक्रवार को कुत्ते ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए चार अन्य लोगों को घायल कर दिया. इनमें कन्नौज निवासी सतेंद्र यादव, गांव के नंद किशोर, पांच वर्षीय नायरा और छह वर्षीय रहनुमा शामिल हैं. सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्यों से बाहर निकले थे, तभी कुत्ते ने उन पर झपट्टा मारा. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

रोज पहुंच रहे 150 लोग

ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. नारायण किशोर ने बताया कि हाल के दिनों में रेबीज के डर से दनकौर और डाढ़ा स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना 150 से अधिक लोग रेबीज का टीका लगवा रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पागल कुत्ते को पकड़ा जाए, ताकि गांव में फैली दहशत समाप्त हो सके.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में पार्टी के दौरान चली गोली, युवक के पैर में जा लगी

First published on: Oct 24, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.