Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. छात्रा के परिजनों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस वजह से परिजन चाहते है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.
सीएम को पत्र लिख किया आग्रह
छात्रा के पिता रमेश जांगड़ा ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी की आत्महत्या के पीछे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की मानसिक प्रताड़ना जिम्मेदार है. उन्होंने सवाल उठाया कि जिन शिक्षकों पर गंभीर आरोप है उनको जमानत मिल गई. इसलिए मामले को सीबीआई को सौंपा जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में गंदे पानी की सप्लाई, पेट की बीमारियों से जूझ रहे लोग
आत्महत्या का मामला, सुसाइड नोट भी मिला था
गौरतलब है कि 18 जुलाई की रात बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा ने छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें परिजनों के अनुसार ज्योति ने अपने शिक्षकों द्वारा की गई प्रताड़ना का जिक्र किया था. इस आधार पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर छह नामजद व कुछ अज्ञात प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर
पुलिस ने जांच के दौरान दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. कुछ ही दिनों में वे जमानत पर बाहर आ गए. परिजनों का आरोप है कि जांच की रफ्तार धीमी है. इस वजह से वह चाहते है कि इस मामले में सीबीआई जांच हो.
न्याय की मांग को लेकर बढ़ रहा दबाव
ज्योति शर्मा के परिजन और स्थानीय सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह मामला केवल आत्महत्या का नहीं बल्कि एक शिक्षा संस्थान में पनप रहे दबाव, शोषण और मानसिक प्रताड़ना की भयावह तस्वीर है. परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो अन्य छात्र-छात्राएं भी ऐसे हालातों का शिकार हो सकते है.