---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूलों में 14% तक बढ़ाई फीस, शिकायतों के बावजूद एक्शन नहीं

अप्रैल से कई स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है। कुछ क्लासों की फीस 14 फीसदी तक बढ़ा दी गई है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 7, 2025 14:14
private school fee hike

अप्रैल से ज्यादातर स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है। ऐसे में ज्यादातर प्रावेट स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ानी भी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है, जहां प्राइवेट स्कूलों ने फीस में 12%-14% की बढ़ोत्तरी की है। इसका सीधा असर अभिभावकों की जेब पर पड़ने वाला है।

500 से अधिक प्राइवेट स्कूल

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 500 से अधिक प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं, जिनमें मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है। प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी को कंट्रोल करने में प्रशासन भी नाकाम नजर आ रहा है। फीस के अलावा किताबें, ड्रेस और स्टेशनरी भी स्कूल की तरफ से ही बेची जा रही हैं, जिनके जरिए भी अभिभावकों से मोटी फीस ली जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गर्लफ्रेंड पर चाकू से वार, बॉयफ्रेंड पर भी पलटवार, दोनों की हालत नाजुक

कक्षा प्रवेश फीस
नर्सरी से UKG 20,000 रुपए
1-5 20,300
6-8 20,400
9-10 20,550

कमेटी ने नहीं लिया एक्शन

बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम लगाने के लिए जिला शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता डीएम के द्वारा की जाती है। पिछले 2-3 साल में अभिभावकों की शिकायतों के बावजूद कमेटी ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।

---विज्ञापन---

14% तक बढ़ी फीस

अभिभावकों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की फीस 14 फीसदी तक बढ़ा दी गई है। स्कूल प्रबंधन कोर्स भी अपने पास से देता है और इसके लिए मनमाना पैसा वसूलता है। सिलेबस मार्केट में कहीं मिलता ही नहीं। फीस, स्टेशनरी और ट्रांसपोर्ट पर भी प्राइवेट स्कूलों में धड़ल्ले से मनमानी हो रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी में क्या-क्या बदलाव? बंद होगा पेट्रोल-CNG वाहन रजिस्ट्रेशन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 07, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें