Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी में रविवार से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। सोसायटी में रहने वाले करीब 3 हजार परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने के पीछे एचटी पैनल में आई तकनीकी खराबी और इंफ्रास्ट्रक्चर रूम में सीलन को कारण बताया जा रहा है।
डीजी का डीजल खत्म
बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद रविवार दोपहर से सोसायटी डीजी सेट के सहारे चल रही थी। सोमवार सुबह डीजल खत्म होने के कारण बैकअप भी बंद हो गया। इसके चलते लिफ्ट, घरों की लाइट, पानी की सप्लाई तक बंद हो गई। लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
स्कूल और दफ्तर जाने वालों को भारी दिक्कत
सोमवार सुबह जब स्कूल और दफ्तर जाने का समय था उस दौरान टावरों की लिफ्ट बंद होने के कारण लोग सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने को मजबूर हो गए। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को इस स्थिति में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एनपीसीएल ने झाड़ा पल्ला
सोसायटी निवासियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति कंपनी एनपीसीएल को जब इस समस्या की जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे बिल्डर की लापरवाही बताकर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। वहीं बिल्डर प्रबंधन की ओर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
घर में कैद हो गए है लोग
निवासियों का कहना है कि लगातार दो दिन से बिजली न होने के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए है। न पीने का पानी है, न लाइट, न ही कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। कई बुजुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति गंभीर हो रही है।
अब तक समाधान नहीं
खबर लिखे जाने तक न तो बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है और न ही डीजी सेट की व्यवस्था सही हो पाई है। डीजी भी आंख मिचैली कर रहा है। कभी चलता है तो कभी बंद हो जाता है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में बिजली ट्रिपिंग से निवासी परेशान, फ्रिज, एयरकंडीशन हुए खराब