Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने उमस से राहत दिलाई है। चिलचिलाती गर्मी में शुक्रवार शाम तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को उमस से राहत दी। मगर टूटी सड़क और मुख्य रास्तों पर जलभराव ने लोगों के बढ़ते कदमों की चाल थाम दी। तिलपता अंडरपास, दादरी-तिलपता मार्ग, ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत कई अन्य जगहों पर जलभराव हुआ।
वाहनों की स्पी डहुई कम
ग्रेटर नोएडा में शाम साढ़े 4 बजे करीब वर्षा के बाद 130 मीटर रोड पर तिलपता अंडरपास में जलभराव हो गया। वहां वाहन चालकों को दिक्कत हुई। वाहनों की स्पीड कम होने के साथ ही दो पहिया वाहन चालकों की स्पीड थम गई। जोमेटो डिलीवरी ब्वाय फुट ओवरब्रिज के नीचे होकर बारिश से बचते नजर आए।
ग्रेटर नोएडा में हुई तेज बारिश, बिजली कटौती चालू
ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार शाम तेज बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार कम हो गई। पूरे शहर में तेज बारिश हुई। इस दौरान कई सेक्टर में बिजली कटौती की समस्या भी हुई। pic.twitter.com/0hKJvkzgSl
---विज्ञापन---— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 4, 2025
करंट का बढ़ा खतरा
बारिश के मौसम में एक बार फिर से करंट का खतरा बढ़ गया है। हाल के दिनों में करंट की चपेट में आने से एक किसान की दनकौर, दूसरे की अनवरगढ़ में मौत हो गई थी। बिलासपुर में कलश यात्रा के दौरान चार महिलाएं भी करंट की चपेट में आ गई थी। बारिश के मौसम में करंट का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि एनपीसीएल की तरफ से 4 टीमों का गठन किया गया है जो कि खुले पैनल बाॅक्स, जर्जर पोल व अन्य कमियों को ठीक करने का काम कर रही है।
बिजली कटौती हुई शुरू
बारिश के दौरान लोगों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती हुई। हालांकि गनीमत रही कि बिजली ज्यादा देर के लिए नहीं कटी। शहर के आसपास के पाश इलाकों में लोगों को ट्रिपिंग की दिक्कत झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की mayfair सोसायटी में लगी आग, फ्लैट छोड़कर भागे लोग