Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि नाबालिग लड़के ने ही लड़की से छेड़छाड़ की है। पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को चार मूर्ति गोलचक्कर के समीप से हिरासत में लिया है। उसको बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
30 जून को हुई थी घटना
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि 30 जून को पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि नाबालिग किशोर ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने दो दिन तक आरोपी की तलाश की। बुधवार रात उसको चार मूर्ति गोलचक्कर के समीप से धर दबोचा है।
बाल अपचारी के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में बताया है कि आरोपी एक बाल अपचारी है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उसको पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता और उसके परिवार को पूरी तरीके से सहायता प्रदान की जाएगी।
जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी बाल अपचारी के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मजबूत पैरवी कर आरोपी को सख्त सजा दिलाने का प्रयास होगा।