---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: एनबीसीसी के खिलाफ फूटा ड्रीम वैली निवासियों का गुस्सा, न जिम की सुविधा न खेल मैदान

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। मोटी रकम देकर सपनों का आशियाना खरीदने वाले लोगों को सुविधा के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 5, 2025 19:16

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। मोटी रकम देकर सपनों का आशियाना खरीदने वाले लोगों को सुविधा के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ड्रीम वैली एनचैंटे सोसायटी का सामने आया है। निवासियों ने अधूरी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी को लेकर एनबीसीसी के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। शनिवार को निवासियों ने सोसायटी परिसर में नो जिम, नो किड्स प्ले एरिया जैसे नारों वाले पोस्टर और बैनर लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।

250 से अधिक परिवार कर रहे हैं परेशानी का सामना

सोसायटी के एओए अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रीम वैली एनचैंटे में लगभग 250 परिवार रह रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिम, किड्स प्ले एरिया, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं अब भी अधूरी हैं। एनबीसीसी द्वारा अधूरे प्रोजेक्ट को जबरन हैंडओवर कर दिया गया है, जिससे निवासियों में भारी नाराजगी है।

---विज्ञापन---

सुरक्षा और पार्किंग भी बनी बड़ी समस्या

निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बेसमेंट पार्किंग तक जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है। यह बेहद संकरा और असुरक्षित है। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर टकराव की स्थिति बनती है। कभी भी यहां हादसा हो सकता है।

एनबीसीसी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

निवासियों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद एनबीसीसी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। अब उन्होंने रविवार को सोसायटी के बाहर सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोसायटी के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। सभी को जागरूक किया जा रहा है। निवासियों की मांग है कि एनबीसीसी तत्काल अधूरे कार्यों को पूरा करे, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन मिल सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में संपत्ति खरीदने वाले हो जाएं सावधान, फर्जी वसीयत और दस्तावेजों से 74 लाख की ठगी

First published on: Jul 05, 2025 07:16 PM

संबंधित खबरें