Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में सुसाइड करने वाली डेंटल की छात्रा ज्योति शर्मा केस में नया अपडेट सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 5 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है। सभी टीचरों पर छात्रों को परेशान कर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने टीचरों पर आरोप लगाया था। उसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। वहीं, घटना के बाद छात्रा की मां ने गुस्से में एचओडी को गाल पर थप्पड़ जड़ दिया है।
डीन समेत 5 टीचरों को किया गया सस्पेंड
इस मामले में शारदा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पीआर डाॅक्टर अजीत कुमार ने न्यूज 24 को बताया कि अनुराग अवस्थी, सुरभि, आशीष कुमार समेत 5 टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सलाखों के पीछे भेजे गए टीचर महेंद्र व शैरी मैडम को पूर्व में संस्पेड किया जा चुका है। छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन टीचरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गया है।
मां के थप्पड़ से टूटी एचओडी की नींद
छात्रा ज्योति सुसाइड केस में जब छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया तो वहां परिजन भी आ गए। टीचर मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन करने वालों को समझाने लगे। तभी बेटी को खो देने के दर्द में मां ने बीडीएस विभाग के एचओडी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
लाश को घसीटकर ले जाने का आरोप
इस मामले में छात्रा ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने नाॅलेज पार्क थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने डीन एम सिद्धार्थ, अनुराग अवस्थी, सुरभि, आशीष कुमार, महेंद्र व शैरी और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि सभी ने मिलकर उनकी बेटी का इतना मानसिक उत्पीड़न किया कि ज्योति ने सुसाइड कर लिया। आरोप यह भी है कि जब ज्योति ने सुसाइड किया तो उसके शव को फंदे से उतारने के बाद जमीन पर घसीटकर शारदा अस्पताल तक ले जाया गया। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मैं जिस हाल में हूं उसके लिए जिम्मेदार टीचरों का भी उसी हाल में जाना जरूरी