Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर कस्बे के रहने वाले पशु व्यापारी मोहम्मद कुरैशी (48) का शव बृहस्पतिवार को दनकौर क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय के पीछे जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला। वह मंगलवार से लापता थे. परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि मोहम्मद कुरैशी की बेरहमी से हत्या की गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव की हालत बेहद दर्दनाक थी. गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी, जबकि हाथ और पैरों की अंगुली के हिस्से भी गायब थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि रंजिश में हत्या की गई है.
घर से एक लाख रुपये लेकर निकले थे
मृतक के छोटे भाई आरिफ कुरैशी ने बताया कि मोहम्मद कुरैशी चार भाइयों में सबसे बड़े थे और पशुओं का व्यापार करते थे. मंगलवार को दोपहर में किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से एक लाख रुपये लेकर बाइक से निकले. कुछ ही देर में उनका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में स्ट्रीट डाॅग के लिए बनेंगे 1500 फीडिंग प्वाइंट्स, 3 करोड़ होंगे खर्च
तीन दिन की तलाश के बाद जंगल में मिला शव
बृहस्पतिवार को मोहम्मद कुरैशी की तलाश में निकले परिजन और गांव के युवक दनकौर थाना क्षेत्र के एक विश्वविद्यालय के पीछे जंगल तक पहुंचे. वहां झाड़ियों में उनका क्षत-विक्षत शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है.
10 मीटर पर मिला गमछा
घटनास्थल पर से करीब 10 मीटर दूर मृतक का गमछा, 15 मीटर दूर एक जूता और 150 मीटर दूर झाड़ियों में उनकी बाइक बरामद की गई है. हालांकि, मोबाइल फोन का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में UBER ड्राइवर युवती से बोला तेरी औकात क्या है ? मारने के लिए निकाली राॅड